विज की चेतावनी, SP देने पहुंचे रिपोर्ट

हरियाणा: विज की चेतावनी, SP देने पहुंचे रिपोर्ट
चंडीगढ़: खबर आ रही है कि हरियाणा प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज द्वारा CID विभाग को लेकर अपनाये गए कड़े रवैये के बाद SP ने उन्हें रिपोर्ट सौंपी है विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।बतादें कि,हाल ही में गृह मंत्री ने सबके सामने CID विभाग को लेकर अपना रुख साफ स्पष्ट करते हुए कहा था कि CID विभाग दवारा उन्हें इनपुट न दिया जाना प्रदेश की शांति को खतरा पैदा करता है| अगर उनके इनपुट ही नहीं होगा तो वह कार्यवाही कैसे करेंगे|गृहमंत्री अनिल विज ने कहा था कि सीआईडी विभाग किसी के भी पास भी रहे जब तक मैं गृहमंत्री हूं मुझे रिपोर्टिंग करनी पड़ेगी|CID से रिपोर्ट लेना मेरी ड्यूटी बनती है|








गृहमंत्री अनिल विज

The post विज की चेतावनी, SP देने पहुंचे रिपोर्ट appeared first on Zabardast Haryana.

Comments