स्कूल बस से टकराई कलस्टर बस, 6 बच्चे घायल

नई दिल्ली





दिल्ली के नारायणा इलाके में गुरुवार एक स्कूल बस और एक निजी बस में टक्कर हो गई। जानकारी के अनुसार इस हादसे में करीब छह बच्चों के घायल हो गए है। घायल बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय स्कूल बस में 27 बच्चे सवार थे।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा दोनों बसों के टर्न लेते समय हुआ। हादसे के बाद निजी बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।


The post स्कूल बस से टकराई कलस्टर बस, 6 बच्चे घायल appeared first on Zabardast Haryana.

Comments