बीरेंदर सिंह ने जाट आरक्षण पर दिया बड़ा बयान

भाजपा के पूर्व सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह ने दी अपने राज्यसभा से इस्तीफे पर सफाई । उन्होंने यह भी बताया कि मैंने अपना इस्तीफा बहुत पहले सौंप दिया था, लेकिन अब दो दिन पहले ही मेरा इस्तीफा मंजूर हुआ है।





उन्होंने बताया कि पार्टी ने मेरे बेटे को टिकट देने का जो वादा किया था वह निभाया और अब मैंने अपना इस्तीफा मंजूर कराकर पार्टी के लिए किया गया वादा निभाया है। उन्होंने कहा कि वो संगठन में जिम्मेदारी चाहते हैं। बीरेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब और अन्य राज्यों के संगठन में भी वो काम कर सकते हैं।





जाट आरक्षण के मामले पर खुलकर बोले चौधरी वीरेंद्र सिंह:-





जाट आरक्षण के मामले में बीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोर्ट में छह जातियों के लिए आरक्षण देने का निपटाया जाए। 3% आरक्षण की जगह 50‌ आरक्षण की सीमा के तहत बची है, 3 प्रतिशत में 6 जातियों को हरियाणा सरकार आरक्षण दें‌।ताकि केंद्रीय स्तर पर भी मिल सके। उन्होंने बताया कि जाटों को आरक्षण ‌की जरूरत गुर्जर और अहीरों की ह‌ी तरह है।इस तरह की जातियों का रहन‌ सहन और इतिहास एक जैसा है।


The post बीरेंदर सिंह ने जाट आरक्षण पर दिया बड़ा बयान appeared first on Zabardast Haryana.

Comments