सुपर ओवर में फिर हारी न्यूजीलैंड, 5 गेंदों में भारत ने जीता मैच
भारत और मेजबान न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन के स्काई स्टेडियम में खेला गया चौथा मैच टाई रहा। हालांकि, मैच का नतीजा सुपर ओवर में निकला। एक-एक ओवर के इस मैच में भारत ने जीत हासिल कर ली। इसी के साथ भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है, जबकि सीरीज का आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जाएगा।
इस मैच में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलिमयसन की गैरमौजूदगी में टिम साउदी ने टीम की कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मनीष पांडे के अर्धशतक के दम पर 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर खेलकर 7 विकेट खोकर 165 रन की बना सकी और मैच टाई हो गया।
न्यूजीलैंड की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने के लिए कोलिन मुनरो और टिम साइफर्ट आए। वहीं, भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए सुपर ओवर की 6 गेंदों में 1 विकेट खोकर 13 रन बनाए।
The post सुपर ओवर में फिर हारी न्यूजीलैंड, 5 गेंदों में भारत ने जीता मैच appeared first on Zabardast Haryana.

Comments
Post a Comment