नसीरुद्दीन शाह ने कहा ‘जोकर’ तो अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब।
एक इंटरव्यू के दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा ‘‘ मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है। वह जोकर हैं और एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन यह बात कह सकता है कि उनका बर्ताव साइकोपैथिक है”।
इसका जबाब अनुपर खेर ने सोशल साइट ट्विटर वीडियो के ज़रिये दिया । कहा की ”हालांकि मैंने कभी भी आपके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था लेकिन अब बोलूंगा। इतना कुछ हासिल करने के बाद आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी। अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं। हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उसकी नतीजा है. आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं”
The post नसीरुद्दीन शाह ने कहा ‘जोकर’ तो अनुपम खेर ने दिया करारा जवाब। appeared first on Zabardast Haryana.
Comments
Post a Comment