पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल

बहादुरगढ़





लुटेरों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है। गंभीर हालत में घायल हैडकांस्टेबल संदीप को संजीवनी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि घायल पुलिसकर्मी संदीप की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं।





बदमाशो के साथ पुलिस की ये मुठभेड़ देर रात जसौरखेड़ी गांव में हुई। दरअसल दो दिन पहले सांखौल गांव के पास बदमाशो ने गोली चलाकर मनी ट्रांसफर सैंटर से साढे 3 लाख से ज्यादा की लूट की थी। उस घटना के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।





वहीं आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस आसौदा के रहने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए गई। अपराध षाखा वन और टू के साथ षहर थाना पुलिस ने भी बदमाश की घेराबंदी की। लेकिन पुलिस की भनक लगते ही बदमाशो ने गोली चला दी जो सीधी हैड कांस्टेबल संदीप के गले में जाकर लगी। जिसके बाद बदमाश घने कोहरे और अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं पुलिस की दो टीमें अभी भी बदमाशो के पीछे लगी हुई है।





डीएसपी अजायब ने बताया कि आरोपी बदमाषों ने मनी ट्रांसफर सैंटर के साथ एमआईई एरिया में भी लूट की थी। आसौदा गांव में भी आरोपियों ने गोली चलाई थी। उन्होंने कहा कि पुलिस लगातार बदमाशो का पीछा कर रही है और जल्द ही उन्हे गिरफ्तार कर लिया जायेगा। वहीं डॉक्टर मनीष ने बताया कि घायल पुलिसकर्मी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर हैं।


The post पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़, एक पुलिसकर्मी घायल appeared first on Zabardast Haryana.

Comments