भारतीय वायु सेना में कैरियर के बारे में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
भारतीय वायु सेना की ओर से बुधवार को महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टैगोर सभागार में हुए इस कार्यक्रम के दौरान युवक व युवतियों को भारतीय वायु सेना में कैरियर के बारे में जानकारी दी गई।
भारतीय वायु सेना की विंग कमांडर स्नेहा सिंह ने वायुसेना से जुड़ देश सेवा करने की प्रेरणा दी। उन्होंने वायुसेना के इतिहास, चयन, योगदान व जिम्मेदारियों की जानकारी दी। उन्होंने वायुसेना में अपने अनुभव को सांझा किया। उन्होंने राफेल, तेजस, मिग जैसे लड़ाकू विमानों के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान इंडक्शन पब्लिीसिटी एक्जीबिशन व्हीकल (आईपीईवी) का भी प्रदर्शन किया गया। यह एक विशेष वाहन है जिसमें फ्लाइट सिमुलेटर तथा अन्य वायु सेना (विमान) संबंधित यंत्र शुमार है। इसके प्रदर्शन के जरिए विद्यार्थियों को वायु सेना के विमानन करियर (एयर फोर्स पायलट) बारे व्यावहारिक जानकारी दी गई।
The post भारतीय वायु सेना में कैरियर के बारे में हुआ जागरूकता कार्यक्रम appeared first on Zabardast Haryana.
Comments
Post a Comment