दूषित पेयजल सप्लाई से पटेल नगरवासी परेशान

बहादुरगढ़।





शहर के पटेल नगर में करीब पखवाड़े भर से दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। ऐसे में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग की ओर से सप्लाई किया जा रहा पानी पीना तो दूर बल्कि अन्य रोजमर्रा के कार्यों में भी इस्तेमाल नहीं लाया जा रहा। क्योंकि सीवरेज युक्त पानी लोगों के घरों तक पहुंचने से इसमें दूर-दूर तक दुर्गंध तक उठती रहती है। समस्या का समाधान न होने पर यहां की अनेक महिलाओं ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्यालय पहुंचकर दूषित पानी बोतल में भरकर एस.डी.ओ. को भी दिखाया और जल्द ही इस समस्या के समाधान किए जाने की मांग भी की। यहां रहने वाली प्रकाशी, ललिता, कृष्णा देवी, शांता, राजकुमारी, राजो, मीना, रेखा, अन्नू, निर्मला, मीना, धनपति, शकुंतला, सुदेश, सीता, पार्वती, कैलाशो, बेबी, सुनीता के अलावा दलबीर, राजबीर, सोनू, काला, बिजेंद्र, लीला, सत्ते, सतपाल व रामेश्वर के अलावा कई अन्य ने कहा कि पिछले कई दिनों से पूरे पटेल नगर में दूषित पेयजल की सप्लाई हो रही है। पानी से दुर्गंध तक उठती रहती है। जिससे इससे पीना तो दूर अन्य कार्यों में भी प्रयोग नहीं लाया जा रहा। गली नंबर-4 से सेंट थामस स्कूल तक बहुत ही खराब स्थिति है। दूषित पानी की सप्लाई से यहां के निवासियों के बीमार होने का अंदेशा बना हुआ है। पटेल नगर के लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार व प्रशासन की ओर से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का दम भरा जा रहा है तो दूसरी तरफ लोगों के घरों तक कैसा पीने का पानी पहुंच रहा है इसको लेकर कोई ध्यान तक नहीं दिया जा रहा। पिछले 10 दिनों से तो स्थिति यह है कि लोगों को पीने के पानी के लिए भी परेशान होना पड़ रहा है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला लाए जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा। अब थक हारकर पटेल नगर की अनेक महिलाएं व पुरुष जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग के कार्यालय पहुंचें और एक्सईन के नाम अपनी शिकायत लिखकर उसके जल्द समाधान की मांग की है। महिलाओं ने विभाग के कार्यालय में मौजूद एसडीओ अनिल रोहिल्ला को भी यहां सप्लाई हो रहे पानी को बोतल में भरकर दिखाया। वहीं एसडीओ ने पटेल नगरवासियों की समस्या के जल्द समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। 


The post दूषित पेयजल सप्लाई से पटेल नगरवासी परेशान appeared first on Zabardast Haryana.

Comments