कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की बजाए आपसी खींचतान में जुटे हैं मुख्यमंत्री और गृहमंत्री- हुड्डा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बोला मौजूदा सरकार पर हमला। कहा कि सरकार असली मुद्दों पर ध्यान देने की बजाए मंत्रालयों के बंटवारे में खींचतान और अधिकारियों के तबादले में व्यस्त है सरकार। प्रेस-वार्ता के दौरान हुड्डा ने कानून व्यवस्था,धान घोटाला, रोजगार,समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जो प्रदेश पहले विकास के मामले में नंबर वन था, वो आज अपराध के मामले में पहले नंबर पर है। आज प्रदेश में रोज 3 हत्याएं, 4 रेप और 14 अपहरण के मामले सामने आते हैं। रोज महिलाओं के साथ किसी ना किसी तरह की 39 वारदातें होती हैं। रोज 50 वाहन चोरी होते हैं। रोज 54 चोरी, लूट, डकैती और जबरन वसूली की वारदातें होती हैं। बच्चों के अपहरण के मामले में भी हरियाणा देश में सबसे आगे है। दंगों के मामले में भी हरियाणा देश में तीसरे नंबर पर है। मौजूदा सरकार ने यूपी और बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है।





हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज प्रेस कॉन्फेंस कर गठबंधन सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सरकार से पूछते हुए कहा कि सरकार यह तो बताए कि वो काम करना कब शुरु करेगी। उन्होंने कहा कि कई महीने बीतने के बाद भी सरकार के काम शुरु नहीं हुए हैं। इस दौरान हुड्डा ने धान घोटाला, रोजगार, कानून व्यवस्था समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की।





उन्होंने कहा कि सरकार असली मुद्दों पर ध्यान देने की बजाए मंत्रालयों के बंटवारे में खींचतान और अधिकारियों के तबादले में बिजी है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एनसीआरबी के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जो प्रदेश पहले विकास के मामले में नंबर वन था, वो आज अपराध के मामले में पहले नंबर पर है। आज प्रदेश में रोज 3 हत्याएं, रेप और 14 अपहरण के मामले सामने आते हैं। रोज महिलाओं के साथ किसी ना किसी तरह की 39 वारदातें होती हैं। रोज 50 वाहन चोरी होते हैं। रोज 54 चोरी, लूट, डकैती और जबरन वसूली की वारदातें होती हैं। बच्चों के अपहरण के मामले में भी हरियाणा देश में सबसे आगे है। दंगों के मामले में भी हरियाणा देश में तीसरे नंबर पर है। मौजूदा सरकार ने यूपी और बिहार को भी पीछे छोड़ दिया है।





हुड्डा ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को अपने महकमों को लेकर झगड़ने की बजाए प्रदेश की क़ानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। इस खींचतान पर उन्होंने पूछा कि सीआईडी को गृह मंत्रालय की आंख, कान और नाक बताने वाले विज, अब बिना CID के क्या करेंगे? क्या अनिल विज प्रदेश की जनता को बताएंगे की मुख्यमंत्री ने उनके आंख, कान, नाक बंद कर दिए हैं या अब भी खुले हैं? बहरहाल, कांग्रेस पार्टी की मांग है कि सरकार ऐसे तमाम विवादों का जल्द निपटारा कर, पूरी तरह चरमरा चुकी कानून व्यवस्था पर ध्यान दे।


The post कानून व्यवस्था पर ध्यान देने की बजाए आपसी खींचतान में जुटे हैं मुख्यमंत्री और गृहमंत्री- हुड्डा appeared first on Zabardast Haryana.

Comments