जरूरतमंदों की सेवा के लिए बढ़ चढक़र करें रक्तदान : सतपाल राठी

बहादुरगढ़।





बाबा किशन देव दुधाहारी महाराज के 147वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में गांव लोहारहेड़ी में विशाल भंडारा, मेला व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य तौर पर हरियाणा किसान कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सतपाल राठी ने शिरकत की। शिविर में 81 यूनिट रक्त का संचय हुआ।          वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल राठी ने रक्तदान शिविर में रिबन काट कर इसका शुभारंभ किया। इस दौरान ग्राम सरपंच अशोक कुमार समेत अनेक गण्यमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल राठी ने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बैज भी लगाया। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अनमोल व्यक्ति का जीवन बचाने में रक्तदाता द्वारा किया गया रक्तदान कारगर साबित होता है। ऐसे में हमें इस पुण्य के कार्य में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राठी ने बाबा किशनदेव दुधाहारी महाराज के मंदिर में मत्था भी टेका और लोगों के सुख समृद्धि की कामना भी की। ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल की ब्लड बैंक की टीम द्वारा रक्त संग्रह किया गया। इस पहले वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल राठी का यहां पहुंचने पर ग्रामीणों व आयोजकों की ओर से स्वागत भी किया गया। रक्तदान शिविर के सफल संचालन में मंदिर कमेटी के सदस्यों, बाबा किशन देव दुधाहारी युवा क्लब के सदस्य संजीव तहलान, रोहित तहलान, सरपंच अशोक कुमार, विशाल तहलान, आकाश, विनित, मोंटी तहलान, योगेश तहलान, विक्की रेढू, सुमित रेढू, भोला रेढू, दीपक रेढू के अलावा ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल प्रबंधक विक्की शर्मा भी मौजूद रहे। रक्तदान शिविर में समस्त ग्रामीणों के अलावा बजरंग दल व नीरज वत्स का भी सहयोग रहा। –फोटो कैप्शन : शिविर में रिबन काटकर रक्तदान प्रक्रिया का शुभारंभ करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतपाल राठी व अन्य। 


The post जरूरतमंदों की सेवा के लिए बढ़ चढक़र करें रक्तदान : सतपाल राठी appeared first on Zabardast Haryana.

Comments