जनता दरबार में आई शिकायतों पर डीआईजी ने किए तत्परता से कार्रवाई करने के दिए निर्देश

झज्जर। 





बुधवार को आमजन की पुलिस कार्रवाई से संबंधित शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के उद्देश्य से जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में आई शिकायतों पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं एसपी झज्जर अशोक कुमार द्वारा स्वयं संज्ञान लेते हुए कुछ शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया तथा आपसी विवाद व मुकदमों से संबंधित कुछ शिकायतों पर संबंधित थाना प्रबंधकों व पर्यवेक्षण अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के कड़े दिशा निर्देश किए गए। बुधवार को आयोजित जनता दरबार के दौरान डीएसपी मुख्यालय झज्जर रणबीर सिंह व डीएसपी सिटी झज्जर शमशेर सिंह मौजूद रहे। सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित जनता दरबार में अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित शिकायतें रखी। जनता दरबार के दौरान पीड़ित व्यक्तियों द्वारा रखी गई शिकायतों पर डीआईजी एवं पुलिस अधीक्षक महोदय ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई करने तथा शिकायतों का शीघ्रता से निपटारा करने के निर्देश दिए। जनता दरबार के दौरान आई लड़ाई झगड़ा व अन्य विवादों से संबंधित 11 शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने के संबंध में संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारियों व थाना प्रबंधकों को आवश्यक दिशा निर्देश किए गए।
डीआईजी एवं एसपी अशोक कुमार ने बताया कि बुधवार को आमजन की सुविधा व उनकी आपसी विवादों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र समाधान के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में आई 19 शिकायतों में से 11 पर गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधकों को निर्देश किए गए तथा 8 शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। जनता दरबार के दौरान आपसी विवाद, लड़ाई-झगड़े व अन्य मामलो के संबंध में जो भी शिकायतें आई हैं, उन पर तुरंत संबंधित पर्यवेक्षण अधिकारी व थाना प्रबंधक को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश किए गए। उन्होंने बताया कि जनता दरबार का आयोजन जिला पुलिस कार्यालय लघु सचिवालय झज्जर के अतिरिक्त जिला के सभी थानों में नियमित रूप से किया जा रहा है। जिसमें कोई भी व्यक्ति पुलिस कार्यवाही से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत रख सकता है। जनता दरबार में आई शिकायत पर तुरंत कार्रवाई व उसके निपटारे के संबंध में संबंधित अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश किए गए हैं। आपसी विवादो को लेकर होने वाले लड़ाई झगड़ो व अन्य आपराधिक मामलों को पुलिस द्वारा गंभीरता से लिया जाता है । लड़ाई झगड़े व अन्य विवादों से संबंधित शिकायतों की गहनता से जांच की जाती है। जनता दरबार में आई प्रत्येक शिकायत की पीड़ित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी ली जाएगी। ताकि आमजन को पुलिस द्वारा की गई निष्पक्ष एवं पारदर्शी कारवाही में किसी प्रकार की शिकायत ना रहे। शिकायतकर्ता को पुलिस की कार्रवाई से संबंधित कोई शिकायत शेष ना रहे इसके लिये शिकायतकर्ताओं से बातचीत करके फीडबैक ली जाती है।


The post जनता दरबार में आई शिकायतों पर डीआईजी ने किए तत्परता से कार्रवाई करने के दिए निर्देश appeared first on Zabardast Haryana.

Comments