बावरिया गैंग के 6 लोग हथियारो के साथ गिरफ्तार

बहादुरगढ़।
6 देशी पिस्तौल, 31 जिंदा कारतूस और वारदातों में इस्तेमाल की गई एक अर्टिगा कार के साथ सीआईए ने बावरिया गिरोह के छह सदस्यों गिरफ्तार किया ।अपराध जांच शाखा द्वितीय बहादुरगढ़ के प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया कि सीआईए टू बहादुरगढ़ की टीम द्वारा गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए छह आरोपियों को थाना सदर बहादुरगढ़ के एरिया से लूट की योजना बनाते अवैध हथियारों के साथ काबू किया गया। उप निरीक्षक सत्यवान ने बताया आरोपी बहादुरगढ़ के सिद्धिपुर लोवा गांव के खेतों में बने एक कमरे में लूट की वारदात अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पकडे गए आरोपियों में तीन राजस्थान और तीन हरियाणा के रहने वाले हैं।आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको अदालत बहादुरगढ़ में पेश किया गया।जहा उन्हें न्यायिक हिरासत भेज दिया गया


The post बावरिया गैंग के 6 लोग हथियारो के साथ गिरफ्तार appeared first on Zabardast Haryana.

Comments